उत्तराखंड: थम गई जाती विवाद की जंग, अंततः सभी छात्रों ने साथ में खाना खाया।

आखिरकार खत्म हुई चंपावत की जाती विवाद जंग, सरकार के संज्ञान में मामला आते ही सभी में समझौता हुआ और सभी विद्यार्थियों ने साथ मिलकर खाना खाया।

आपको बता दें इस दौर में भी जातिवाद का इतना बेतरतीब मामला अपने कहीं और नहीं सुना होगा, जहां उत्तराखंड चंपावत के एक सरकारी स्कूल की भोजन माता के हाथ से बने खाने को बच्चों ने यह कहकर खाने से मना कर दिया की वह महिला दलित है। खेर फिलहाल अब मामला शांत है।