कोटद्वार: कोटद्वार दुगड्डा मार्ग फिर से बदहाल, सुबह 4 बजे से आवाजाही बंद
December 28, 2021
आज सुबह भुसकलन से एक बार फिर कोटद्वार दुगड्डा मार्ग द्वस्त, जरा से बूंदा बांदी और गीली रोड फिर से जा गिरी नीचे, यातायात के सभी साधन बंद। फिलहाल मरम्मत का कार्य जारी है, दिन तक रूट खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।