रुद्रप्रयाग: बहू की जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गई सास

पहाड़ों में आज जानकी देवी का नाम गूंज रहा है, उत्तराखंड आज बुजुर्ग जानकी देवी के साहस (Tiger Attack Woman) की तारीफ करते नहीं थक रहा है। उत्‍तराखंड रुद्रप्रयाग के जंगल में घास काटते वक्त जब एक खूंखार गुलदार ने जानकी देवी की बहू के पीछे पड़ गया तो उन्‍होंने अपनी हिम्मत से सबको छोंका दिया। अपनी बहू को बचाने के लिए जानकी देवी गुलदार से भिड़ गईं।

अगस्त मुनि के फलाई गांव की रहने वाली 62 वर्षीय जानकी देवी और उनकी बहू पूनम जंगल में घास काट रहे थे। तभी अचानक झाड़ी के पीछे छुपे गुलदार (Tiger Attack Woman) ने उनकी बहू पूनम पर हमला कर दिया। यह देख जानकी देवी गुलदार से भिड़ गई और अपनी बहू पूनम की जान बचा ली। जो भी इस किस्‍से को सुन रहा है, वह बुजुर्ग जानकी देवी के साहस की तारीफ करते नहीं थक रहा।