सरकार के सख्‍त रुख के बीच इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने घुटने टेक दिए

सरकार के सख्‍त रुख के बीच इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने घुटने टेक दिए हैं. देश भर में बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन से यात्रियों को हुई परेशानी के लिए उन्‍होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. एल्बर्स ने स्वीकार किया कि कंपनी ने अपने यात्रियों को निराश किया है.

 

इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया. आश्वासन दिया कि इंडिगो की पूरी टीम ग्राहकों की सेवा के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. फिर भले ही वह कैंसिल की गई उड़ानों को वापस नहीं ला सकते. उनकी माफी का यह वीडियो तब आया जब नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंगलवार को घोषणा की कि देश भर में उड़ानों के कैंसिलेशन को देखते हुए मंत्रालय ने इंडिगो को अपनी कुल उड़ानों में 10% की कटौती करने का आदेश दिया है.

 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने मंगलवार को इंडिगो के सीईओ पीटर एल्‍बर्स को एयरलाइन की परिचालन स्थिति की समीक्षा के लिए तलब किया था. इस दौरान मंत्री के सामने सीईओ के हाथ जोड़कर बैठने की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर छा गई. मंत्री राम मोहन नायडू ने भी इसे अपने ‘एक्‍स’ हैंडल से शेयर किया.