CBSE Class 12 Result Declared 2023: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित

CBSE 12th Result 2023 Declared: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड ने अभी एक मिनट पहले सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा के नतीजों की घोषणा की है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक दिन पहले डिजिलॉकर का सुरक्षा पिन जारी किया था. सुरक्षा पिन के जारी होने के ठीक एक दिन बाद सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. जिसे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://results.cbse.nic.in से चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल 87.33% छात्र पास हुए हैं. इस बार के रिजल्ट में 5.38 प्रतिशत की कमी आई है. त्रिवेंद्रम जोन का सीबीएसई 12वीं रिजल्ट का पास प्रतिशत 99.91% रहा है. वहीं इस बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 और लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा है, जो 6.01% बेहतर है.

वहीं सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में स्कूल श्रेणी में जेएनवी अव्वल, केवी 92.1% रहा है. यहां 1,12,836 छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्यादा और 22,622 को 95% से ज्यादा अंक मिले हैं.