पंजीकरण जरूरी परन्तु टीकाकरण प्रमाणपत्र नहीं: चार धाम यात्रा उत्तराखंड।

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए कोविड-19 की जांच, टीकाकरण प्रमाणपत्र तथा अन्य किसी भी तरह की जांच की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। सभी यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए पर्यटन विभाग द्वारा संचालित पोर्टल पर पहले की तरह पंजीकरण करना अनिवार्य है। #UttarakhandPolice सभी यात्रियों का स्वागत करती है और #SurakshitCharDham यात्रा की कामना करती है।

आपके सुगम तीर्थ हेतु निम्न सुविधाएं उपलब्ध हैं:
🔸 हेलीकॉप्टर सेवा – heliservices.uk.gov.in
🔸 तीर्थ यात्री पंजीकरण – registrationandtouristcare.uk.gov.in
🔸 पूजा की ऑनलाइन बुकिंग हेतु – badrinath-kedarnath.gov.in

#CharDhamYatra