दुःखद : उत्तराखंड में आठवीं के छात्र के स्कूल परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उत्तराखंड: जनपद उधमसिंहनगर शहर रुद्रपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। आठवीं कक्षा के छात्र की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी मामले में पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

जानकारी मुताबिक, मोहल्ला कानूनगोयान निवासी 12 वर्षीय मोक्ष गुप्ता पुत्र सुबोध गुप्ता गोविंद बल्लभ पंत स्कूल में आठवीं का छात्र था। सोमवार को रोजाना की तरह वह अपने स्कूल गया था। जहां मिड डे मील भोजन के दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि मारपीट के चलते ही बच्चे की मौत हुई है।

सूचना पर एएसपी अभय सिंह पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंच गए। जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्कूल की एक शिक्षिका को हिरासत में लिया है। जहां पुलिस शिक्षिका से घटना के बारे में जानकारी ले रही है। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि छात्र के शव को कब्जे में ले लिया गया है। पंचायतनामा की कार्रवाई चल रही है। मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।