कोटद्वार : दो महिला डॉक्टर सहित 19 पॉजिटिव।
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। नगर निगम क्षेत्र और निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। जिला कोविड वार रूम से आई कोरोना रिपोर्ट में बेस अस्पताल कोटद्वार की दो महिला चिकित्सकों समेत 19 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया है।
सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि नोएडा से शिवपुर आने वाला एक व्यक्ति और एक महिला, स्टेशन रोड कोटद्वार की एक महिला, दिल्ली से कोटद्वार आने वाले दो युवक, कोटद्वार बेस अस्पताल में कार्यरत दो महिला चिकित्सक, तड़ियाल चौक क्षेत्र में एक व्यक्ति, लैंसडाउन में एक व्यक्ति, नैनीडांडा क्षेत्र में एक वृद्धा, यमकेश्वर क्षेत्र में पांच महिलाएं और पांच लोगों की रविवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर उनके आरटीपीसीआर सैंपल लिए जा रहे हैं।
