अब 5-12 साल तक के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि मौजूदा स्थिति में सबसे ज्यादा संकट स्कूल जाने वाले बच्चों पर ही नजर आ रहा था। इससे पहले 12 से 15 साल तक के बच्चों को मार्च के महीने में कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लगाने का अभियान शुरू किया गया था, जिसका फायदा लाखों बच्चों को मिला। दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में जो बच्चे बीते दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, उनमें से अधिकतर 5 से 12 साल की उम्र के हैं। बहरहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि वैक्सीन लगाने का अभियान कब से शुरू होगा। ऐसा माना जा रहा है कि कल यानि 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री जिस समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे, उसमें इससे जुड़ा ऐलान किया जा सकता है।