दर्दनाक हादसा: भारतीय क्रिकेट ऋषभ पंत की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, कार जलकर हुई राख, देहरादून में हो रहा इलाज

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।

उत्तराखंड मूल के मशहूर और धाकड़ बल्लेबाज भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। हरिद्वार जिले के शहर रुड़की के नारसन बॉर्डर पर उनकी बीएमडब्ल्यू कार का एक्सीडेंट हो गया। भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए हैं।

दरअसल क्रिकेटर दिल्ली से रुड़की अपने आवास जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई। हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है। हादसे के बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई। ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पंत की कार का प्रातः लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया।

जानकरी के मुताबिक, रुड़की पुलिस के मुताबिक उनके अनुसार उन्हें अचानक झपकी आई थी, जिसकी वजह से एक्सीडेंट हो गया। उनके साथ कोई उनका साथी नहीं था और ना ही ड्राइवर था, वह खुद गाड़ी चला कर अकेले रुड़की में अपने परिवार के पास जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक उनकी स्थिति ठीक है, वह बात करने की स्थिति में हैं और सही से बात कर रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। इस दुखद खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं उनके प्रशंसकों सहित क्रिकेट प्रेमियों के हाथ भी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर भी दुआओं का दौर शुरू हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने दिए इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। अगर एयर एंबुलेंस की आवश्यकता होती है, तो उसकी भी व्यवस्था की जाए।