कोटद्वार : कोरोना से 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत।

कोटद्वार में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। वह कोटद्वार में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती थे। उन्हें बीती 7 जनवरी को राजकीय चिकित्सालय में सांस लेने में परेशानी के कारण भर्ती किया गया था।चिकित्सालय प्रशासन ने कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बीती सात जनवरी को कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत लोकमणिपुर निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। भर्ती के दौरान बुजुर्ग का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई।
हालत बिगड़ने पर पर दस जनवरी को बुजुर्ग का दोबारा एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई। चिकित्सालय प्रशासन ने बुजुर्ग को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया, जहां उपचार के दौरान बीती रात बुजुर्ग की मौत हो गई। चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. कुमार आदित्य ने बताया कि बुजुर्ग के संपर्क में आए व्यक्तियों की कोरोना की जाएगी।