उत्तराखंड के 11वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, सीएम धामी ने लिया ये फैसला

उत्तराखंड के 11वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए सीएम धामी ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि अब राज्य के समस्त विद्यालयों में कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जरूरी दस्तावेज बनाने के लिए दर-दर नहीं भटकना होगा। अब इनके स्थायी निवास, जाति एवं आय तथा अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र विद्यालय में ही उपलब्ध कराये जाएंगे। जिससे उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने में सहायता होगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सचिव शैलेश बगोली ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि राज्य के समस्त विद्यालयों में अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण नामक पहल के तहत कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्थायी निवास, जाति एवं आय तथा अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र विद्यालय स्तर पर ही उपलब्ध कराये जाए। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य शिक्षा अधिकारी को सम्मिलित करते हुए समिति का गठन किया जाएगा। जिसके बाद कागजो को बनाया जाएगा।