चमोली के लाल ने दुबई में किया कमाल

चमोली के लाल ने दुबई में किया कमाल 🇮🇳
दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मिक्सड मार्शल आर्ट्स (Mixed Martial Art) चैंपियनशिप में चमोली जनपद ग्राम आली के 23 साल के दिगंबर सिंह रावत ने लाईट वैट कैटेगरी में अपने प्रतिद्वंदी अकीब अली को हराकर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया, दिगंबर सिंह रावत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम ऊंचा किया।
चमोली पुलिस की ओर से दिगंबर सिंह रावत को बहुत बहुत शुभकामनाएं