देहरादून सेलाकुई के ज्वैलरी दुकान लुटेरे गिरफ्तार

पीड़ित मुस्तकीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी वेलकम ज्वेलर्स मेन रोड निकट रहमानी डाक्टर सेलाकुई जनपद देहरादून
सर्राफा व्यापारी की लिखित तहरीर पर तत्काल अज्ञात अभियुक्त गण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया व घटना की सूचना उजच्चाधिकारीगण को दी गयी।
उपरोक्त लूट की घटना के अनावरण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर मामले में यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई, सहसपुर, प्रेमनगर तथा एसओजी ग्रामीण देहरादून के साथ कुल 05 टीमों का गठन कर गठित पुलिस टीमो को अलग-अलग टास्क देकर घटना स्थल तथा घटना स्थल पर आने जाने वाले संवेदनशील मार्गो चौक-चौराहो पर नियुक्त करते हुए रवाना किया गया।
नाम व पता अभियुक्तगण –
————————–
01- मिथुन उर्फ बादल पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम काजीवाला मोहल्ला रमेश की दुकान के पास थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
– जौनी कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नाईपुरा मोहल्ला बीरौपुर फैक्ट्री के पास गंधौर थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष
03- रंजीत उर्फ प्रधान पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम बीरौपुर मोहल्ला चौराहा बगिया थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष
अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।