दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार आज, बंद रहेंगे हरिद्वार के सरकारी कार्यालय
उत्तराखंड: राज्य आंदोलनकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का मंगलवार को उनके हरिद्वार आवास पर निधन हो गया था. आज बुधवार को उनकी अंत्येष्टि हरिद्वार में की जानी है. आज कैबिनेट की बैठक में दिवाकर भट्ट के निधन पर शोक जताते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया. इसके साथ ही हरिद्वार में दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार होने के चलते जिले के सभी सरकारी दफ्तर आज बंद रहेंगे.
उत्तराखंड शासन के अपर सचिव महावीर सिंह चौहान द्वारा जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि- ‘दिवाकर भट्ट पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार का आकस्मिक निधन हो गया है. अत: सरकार द्वारा ये निर्णय लिया गया है कि जिस जिले में उनकी अंत्येष्टि होगी, उस दिन वहां प्रदेश सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे. चूंकि दिवाकर भट्ट की अंत्येष्टि जनपद हरिद्वार में की जा रही है. अत: जनपद हरिद्वार में अंत्येष्टि के दिन प्रदेश सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. अंत्येष्टि पुलिस सम्मान के साथ होगी.
