खाकी में उतरे भगवान: खोए बच्चों को 4 घंटे के अंदर परिवार से मिलाया।

दो जुड़वा बच्चे घोड़ापड़ाव पर पुलिस को मिले पर वो महाराष्ट्र से आने के अलावा कुछ बात नहीं पा रहे थे। उनके माता-पिता की तलाश के लिए 2 टीम लगाई गईं। 04 घण्टे के अथक प्रयास के बाद उन्हें ढूंढ लिया और उनसे मिलाया। मां खुशी से रो पड़ी और बच्चों को गले लगा लिया।

#UKPoliceHaiSaath #UttarakhandPolice