हरीश रावत ने रूद्रप्रयाग के DM से मांगी मदद। जानें क्यों और किसके लिए ?

हरीश रावत ने बड़ा दिल रखते हुए, ट्विटर के माध्यम से रूद्रप्रयाग के डीएम से वहीं के एक गांव की महिला पूनम के लिए मदद मांगी हैं। हरीश रावत ने रूद्रप्रयाग से जुड़े सभी कांग्रेसी नेताओं से भी उनकी मदद करने को कहा है।

पढ़े क्या लिखा हरीश रावत ने :

Dm Rudraprayag ट्वीटर के जरिये मुझे रुद्रप्रयाग के कमसाल गाँव की बेटी पूनम और उसके दो मासूम बच्चों की दयनीय स्थिति के बारे में पता चला।
मैंने रुद्रप्रयाग के डीएम साहब से आग्रह किया है कि पूनम बेटी के परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने की कृपा करें। साथी ही कांग्रेस के अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं से भी उन्हें मदद पहुंचाने की अपील की है।
उत्तराखंड की बेटी लाचारी में नहीं, स्वाभिमान के साथ रहने की हकदार है।