चाऊमीन के लालच में दिया ऑडिशन, आज बन गए हैं लीड एक्टर

दीपक डोबरियाल ने एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए 4 साल तक संघर्ष किया था बहुत कहने के बाद एक दोस्त की बात मानकर वह चाउमीन के लालच ऑडिशन देने को तैयार हो गए थे।

इसके बाद उन्हें फिल्म मकबूल में काम करने का चांस मिला थादीपक डोबरियाल ने अपने करियर की शुरुआत में छोटे छोटे किरदार निभाए थे। लेकिन इन छोटे किरदारों से ही वह बड़ी पहचान बनाने में कामयाब हुए थे।

करियर की शुरुआत में दीपक को ज्यादातर नौकरों के रोल ही ऑफर होते थे बल्कि वह इंडस्ट्री में लीड रोल निभाने के लिए आए थे। दीपक ने अपने छोटे छोटे किरदारों के जरिए उन्होंने अपनी ऐसी पहचान बनाई कि वह आज इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं।

इन दिनों वह विक्रांत मैसी के साथ एक डार्क क्राइम थ्रिलर फिल्म सेक्टर 36 में नजर आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस फिल्म में उनका किरदार लीड रोल से कम नहीं है।

सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में उत्तर भारत की एक झुग्गी बस्ती से कई बच्चों के लापता होने के लिए जिम्मेदार एक सीरियल किलर की खोज की कहानी दिखाई गई है।

दीपक डोबरियाल को उनके उज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं। आप सदेव एक चमकते सितारे बने रहें और ऐसे ही सबके दिलों और फिल्मी जगत पर राज करें।