धर्मपुर महिलाओं ने थामा बल्ला, फुल फॉर्म में निर्दलीय बल्लेबाज वीर सिंह पंवार

उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट देहरादून की धर्मपुर विधानसभा सभी के लिए रोमांचित सीट है। वहां से काफी नामी उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं, लेकिन सभी को धूल चाटता निर्दलीय प्रत्याशी वीर सिंह पंवार सबसे आगे बढ़ता जा रहा है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं पंवार का कद और कुनबा धर्मपुर में बढ़ता जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस की काम में दम कर चुका ये प्रत्याशी अब सभी वर्गों में चर्चित है।
खास कर धर्मपुर की महिलाओं का पंवार जी को काफी अच्छा सहयोग मिल रहा है, निजीहित राजनीति से परे ये चेहरा आने वाले समय में उत्तराखंड का नामी चेहरा बनने वाला है। माना जा रहा है की पंवार यहां से ये सीट जीतकर भाजपा की झोली में डालने जा रहे हैं, जिससे उनका मंत्री बनना तो लगभग तेय है। फिलहाल सब भविष्य की गर्भ में है, परंतु वीर सिंह पंवार ने साबित कर लिया है को अगर मंशा और मकसद साफ है तो जीत के लिए आपको किसी चिन्ह या दल की जरूरत नहीं।