IPL 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल आया सामने, जानें कब, कहां और किन टीमों के बीच खेले जाएंगे…

एलएसजी वर्सेस आरसीबी मैच के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का शेड्यूल साफ हो गया है। क्वालीफायर-1 में आरसीबी और पंजाब की भिड़ंत होगी।

लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, आईपीएल 2025 के 70वें और आखिरी लीग मैच के बाद प्लेऑफ का शेड्यूल साफ हो गया है।

मंगलवार, 27 मई की रात हुए एलएसजी वर्सेस आरसीबी मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने 228 रनों के टारगेट को चेज कर सीजन की 9वीं जीत दर्ज की और आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर-2 पर फिनिश किया।

लीग स्टेज के समापन के बाद पंजाब किंग्स पहले, आरसीबी दूसरे, गुजरात टाइटंस तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे पायदान पर रही।

IPL 2025 प्लेऑफ शेड्यूल:

क्वालीफायर-1: पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

एलिमिनेटर: गुजरात टाइटंस वर्सेस मुंबई इंडियंस

क्वालीफायर-2: क्वालीफायर-1 हारने वाली टीम वर्सेस एलिमनेटर जीतने वाली टीम

फाइनल- क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम और क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम