केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से 27 यात्रियों ने किए भोले बाबा के दर्शन, 58 यात्रियों को किया रेस्क्यू

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर से 27 यात्रियों ने दर्शन कर भोले बाबा के आशीर्वाद लिया। 58 यात्रियों को हेली से रेस्क्यू किया गया। गत 31 जुलाई को केदार घाटी में आपदा से भारी नुकसान हुआ है तथा कई यात्रा पड़ावों पर यात्रा मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जारी है।

दूसरे दिन केदारनाथ में हेलीकॉप्टर से 27 यात्रियों ने दर्शन कर भोले बाबा के आशीर्वाद लिया। वहीं केदारनाथ और लिंचौली से 58 यात्रियों को हेली से रेस्क्यू किया गया। दोपहर बाद मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर उड़ानें नहीं भर सके।

केदारनाथ में सुबह मौसम पूरी तरह साफ था, लेकिन दोपहर बाद मौसम खराब हो गया। दूसरे दिन हेलीकॉप्टर से 27 यात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। यात्रियों ने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शन किए।

कम संख्या में पहुंच रहे यात्री

वहीं केदारघाटी के शेरसी और गुप्तकाशी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के लिए यात्री पहुंचने लगे हैं। हालांकि अभी कम संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। जिला पर्यटन अधिकारी एवं हेली नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि शुक्रवार को 27 यात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे हैं।

वहीं केदारनाथ पैदल मार्ग में आई आपदा के दौरान से केदारनाथ में फंसे 18 यात्रियों को शुक्रवार को हेली से रेस्क्यू किया गया। जबकि 40 यात्री केदारनाथ से लिंचौली गए जहां उन्हें हेली से शेरसी पहुंचाया गया। बदरी-केदार मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ और लिंचौली से कुल 58 यात्रियों को रेस्क्यू कर शेरसी लाया गया।