NEET UG 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ, अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2023 रात 9 बजे तक

एनटीए ने नीट यूजी के परीक्षा शहरों में भी बदलाव किया है। इस वर्ष परीक्षा देश के 485 एवं विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। पिछले वर्ष यह 543 शहरों में हुई थी लेकिन इस बार एनटीए ने भारत के अंदर 58 शहर कम कर दिए हैं।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित देश की सबसे बड़ी स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रारम्भ हो चुके है। 7 मई को आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2023 रात 9 बजे तक है, आवेदन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकेगा।
करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया की नीट यूजी स्नातक मेडिकल के विभिन्न कोर्स की प्रवेश परीक्षा है जिसमें एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयुएमएस, बीएसएमएस, मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेस बीएससी एवं चार वर्ष के नर्सिंग कोर्स आदि करने वाले विद्यार्थियों के लिए नीट यूजी आवश्यक हैं।
इस वर्ष एनटीए ने नीट यूजी के लिए पंजीकरण फीस बढ़ा दी है। जिसके बाद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1700 रुपये शुल्क देना होगा, जोकि पिछले साल 1600 रुपए था। वहीं ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इस साल शुल्क 1600 रुपये है, जो कि पिछले वर्ष 1400 रुपये था। वहीं एससी, एसटी, पीडब्लूडी वर्ग के लिए यह 1000 रुपए है।