नवजोत सिंह सिद्धू ने की भगवंत मान की तारीफ, कहा एक नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत होगी

पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के 1 दिन बाद ही कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफों के पुल बांधे है।

ट्विटर पर भगवंत मान की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा,”सबसे खुशनसीब आदमी वह है जिससे कोई उम्मीद नहीं करता… भगवंत मान पंजाब में माफिया विरोधी नए युग की शुरुआत करता है उम्मीदों के पहाड़ के साथ…उम्मीद है कि वह इस अवसर पर उठेगा, पंजाब को जनहितैषी नीतियों के साथ पुनरूद्धार के रास्ते पर वापस लाएगा… सबसे अच्छा हमेशा”

मालूम हो कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुझाव दिया था कि हारे हुए राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए।