एमडीडीए के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी जी ने किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण

Screenshot

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी जी ने डोईवाला, ऋषिकेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

डोईवाला में विकसित किए जा रहे आधुनिक पार्क में म्यूरल्स, सेल्फी प्वाइंट, घास पेंटिंग और देवी- देवताओं के चित्रों की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कलात्मक कार्य उच्च मानकों के अनुरूप हों और स्थानीय संस्कृति का समुचित प्रतिनिधित्व करें।

 

साथ ही उन्होंने मोक्ष धाम की भूमिगत संरचना, सौंदर्गीकरण व आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता व संवेदनशीलता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। ऋषिकेश में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग व कार्यालय भवन की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्माण सामग्री, संरचनात्मक मजबूती, साइट प्रबंधन और सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच की तथा कार्य को समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

साथ ही ऋषिकेश कैंप कार्यालय में कार्यालय व्यवस्था, परियोजना प्रगति और जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जनसुनवाई एवं फील्ड विज़िट की गति बढ़ाने और सभी निर्माण कार्यों की रिपोर्ट नियमित रूप से मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए।