राजनाथ सिंह के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। सभी आवश्यक प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहा हूं। मैंने खुद को अलग कर लिया है और घर में ही क्वारंटीन में हूं। मैं उन सभी लोगों से खुद को अलग करने और जांच कराने का अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं।’