फिर से चर्चा में 2021 मिस यूनिवर्स हरनाज संधू।

इस महीने की शुरुआत में इज़राइल के इलियट में आयोजित प्रतियोगिता में हरनाज़ संधू द्वारा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के बाद हर भारतीय का दिल गर्व से भर गया था। हरनाज 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज अपने घर ले आई और खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय बनीं। 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था।
हरनाज अपनी बेबाक बोली और बोल्ड अंदाज़ के लिए काफी लोकप्रिय हो गई हैं, हरनाज़ को लोग हमेशा इसी अंदाज में देखना पसंद करते हैं, ऐसा ही हुआ जब ANI के एक पत्रकार द्वारा उनके आने वाले फिल्मी करियर के बारे में पूछा गया, हरनाज का जवाब कुछ यूं था : (फोटो देखें)
