देहरादून : 11 जून से होगी जब्त गाड़ियों की नीलामी, आप भी ले पाएंगे वाहन

देहरादून: आरटीओ कार्यालय सहित एसपी ट्रैफिक कार्यालय और थानों में खड़े वाहनों की नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आरटीओ 11 जून को नीलामी करेगा करने जा रहा है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस 26 जून को नीलामी करेगी. इस नीलामी में लावारिस, चोरी की पकड़ी गई मोटर साइकिल, कारें, टाटा मैजिक समेत अन्य वाहन नीलाम किए जाएंगे.
आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा ने बताया 11 जून को जनपद के सभी संभाग कार्यालय में करीब 550 वाहनों की नीलामी होगी. नीलामी में पूरी पारदर्शिता होगी. नीलामी में कोई भी भाग ले सकता है. वाहनों की जांच कर सकते हैं. विभाग द्वारा वाहनों की सूची कार्यालय के बाहर चस्पा करा दी गई है. किसी को अगर वाहनों की जानकारी लेनी है तो कार्यालय से ले सकता है. नीलामी में वाहन की बोली बोलने के लिए लोगों को 11 जून को ही कार्यालय में आकर फीस जमा करनी होगी. नीलामी के वाहन के लिए छोटे वाहनों के लिए दो हजार और बड़े वाहनों के लिए चार हजार रुपए की फीस जमा करनी होगी.