उत्तराखंड: नया साल नई शुरुआत, UKPSC ने 32 परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी

उत्तराखंड: प्रदेश में बेरोजगारों के लिए आने वाला New Year 2023 एक नए तोफहे के साथ नई सुरूवात करने जा रहा है। उत्तराखंड में जल्द ही कई सरकारी पदों पर भर्तियां निकलने जा रही है। संघ लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के तरफ से करीब 5700 पदों के लिए विज्ञापन जारी होने जा रहा है, जिसके बाद राज्य में कई युवाओं को रोजगार का मिल सकेगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार ने मंगलवार 27 दिसंबर को अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के क्रम में वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कैलेंडर आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर भी अपलोड किया गया है। पहली परीक्षा राजस्व उपनिरीक्षक के लिए आठ जनवरी को आयोजित की जाएगी।

वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शासन से प्राप्त विभिन्न अधियाचनों को समरूपता के आधार पर संयोजित करते हुए कुल 32 परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। इसके अंतर्गत शासन से प्राप्त यूकेएसएसएससी की कुल 15 परीक्षाओं को भी इसमें शामिल किया गया है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे पीसीएस परीक्षा 2023, लोअर पीसीएस परीक्षा 2023, सिविल जज जूनियर डिविजन परीक्षा 2023, आरओ/एआरओ परीक्षा-2023 एवं जेई परीक्षा 2023, वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा 2023, एपीएस परीक्षा 2023 आदि के संदर्भ में आयोग की ओर से आगे की कार्यवाही शुरू की जा रही है। इसके तहत लगभग 5700 रिक्त पदों के लिए रिक्ति विज्ञापन जारी किए जाएंगे। परीक्षा कैलेंडर में विभिन्न परीक्षा तिथियों और समय का निर्धारण करते हुए संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली की ओर से जारी परीक्षा तिथियों को भी ध्यान में रखा गया है।

UKPSC Exam 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

उत्तराखंड पुलिस (पीएसी/आईआरबी/अग्नि सुरक्षा अधिकारी)- 7 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन और 18 दिसंबर 2022 को परीक्षा

सब इंस्पेक्टर/लेखपाल- 14 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन और 8 जनवरी 2023 को परीक्षा

फॉरेस्ट गार्ड- 21 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन और 22 जनवरी 2023 को परीक्षा

असिस्टेंट अकाउंटेंट- 28 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन और 12 फरवरी 2023 को परीक्षा

UKPSC Exam 2023 विवरण

यूकेपीएससी नोटिफिकेशन 2023- फरवरी 2023

यूकेपीएससी ऑनलाइन आवेदन पत्र 2023- फरवरी 2023 (अस्थायी)

यूकेपीएससी 2023 स्टेज- प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार

यूकेपीएससी 2023 रिक्तियों की घोषणा की जाएगी

UKPSC 2023 Exam Calendar: ऐसे चेक करें

1.सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर घोषणा बॉक्स में यूकेपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2023 पर क्लिक करें.

3.यदि आप लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

4.यूकेपीएससी ग्रुप सी पोस्ट परीक्षा तिथियां स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएंगी.

5.फाइल खुल जाएगी और पीडीएफ आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगी.

6.अब यूकेपीएससी एग्जाम शेड्यूल 2023 देख सकते हैं.