सतपाल महाराज हुए कोरोना पॉजिटिव, मामला गंभीर

देहरादून उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। एक ओर जहां प्रदेश में 500 से अधिक मरीज सामने आए हैं, वहीं सरकार के मंत्री भी कोरोना से महफूज नहीं है। बुधवार को खबर आई कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। आपको बता दें कि सतपाल महाराज पहले भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।