स्मैक तस्कर उत्तराखंड: पुरुष तो पुरुष, महिलाएं भी तस्करी में आगे आई।

जनपद चम्पावत में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में #बनबसा छेत्रांतर्गत 352 ग्राम #स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश निवासी 02 महिला तस्कर #गिरफ्तार

पूछताछ में दोनों महिलाओं द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह स्मैक #मीरगंज, उत्तर प्रदेश क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर #टनकपुर, #बनबसा व पहाड़ी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचा जाता है उनके द्वारा पूर्व में भी स्मैक की #तस्करी करने संबंधी बात कही गई। दोनों महिलाएं तस्करी के दौरान पुलिस से बचने हेतु अपने 3 साल के बच्चे को भी साथ में लाई थी ताकि पुलिस को उनके ऊपर #शक ना हो पाए।

#बरामदगी – 352 ग्राम स्मैक

#अभियुक्तगण-
01- मिथिलेश शर्मा पत्नी मनोज शर्मा, निवासी ग्राम शेखपुर थाना लवाना, भवानीगंज, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश, उम्र 37 वर्ष के कब्जे से 151 ग्राम स्मैक

02- शबाना पत्नी साहिद, निवासी खातागली, निकट मोती मस्जिद, थाना मीरगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक

#पुलिस_टीम-
01-श्री लक्ष्मण सिंह थानाध्यक्ष बनबसा
02-उ0नि0श्री मनीष खत्री प्रभारी एसओजी
03-उ0नि0 हेमन्त कठैत चौकी प्रभारी शारदा बैराज
04-म0उ0नि0 मंदाकिनी राणा
05-कानि0 नवल किशोर एसओजी
06-कानि0 प्रवीण गोस्वामी एसओजी
07- कानि0 गिरीश भट्ट एसओजी
08-कानि0 फिरोज आलम
09-कानि0 अनिल कुमार
10-कानि0 विनोद जोशी सर्विलांस