दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार जीता ICC…

दक्षिण अफ्रीका का ‘चोकर्स’ से चैंपियन बनने तक का सफ़र

पिछले 27 सालों में पता नहीं कितनी ही बार लगा कि दक्षिण अफ्रीका आईसीसी ट्रॉफ़ी जीतेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ये चौंकाने वाली बात इसलिए थी क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम को सभी विपक्षी टीम एक मज़बूत दावेदार के तौर पर देखते थे. इन 27 सालों में सेमीफाइनल और फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका पहुंची तो लेकिन वो मंज़िल तक नहीं पहुंच पाई यानी ट्रॉफ़ी नहीं जीत पाई.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को ‘चोकर्स’ कहा जाने लगा, लेकिन एक बार तो सब बदलता है. ऐसा ही 14 जून को हुआ और दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफ़ी जीती.