PhysicsWallah के तीन टीचर्स ने रोते हुए यूट्यूब पर डाला वीडियो, फाउंडर अलख पांडे पर लगा ये बड़ा आरोप

PhysicsWallah के तीन टीचरों तरुण कुमार, मनीष दुबे और सर्वेश दीक्षित का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। तीनों ही टीचरों ने रोते हुए यूट्यूब पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में तीनों ही टीचरों को रोते हुए देखा जा सकता है। तीनों ही टीचरों ने अलख पांडे पर कंपनी में आंतरिक राजनीति करने का आरोप भी लगया है
फिजिक्स वाला में चल रहा ये मामला उस वक्त लाइमलाइट में आया जब इन तीनों ही शिक्षकों ने एक यूट्यूब वीडियो जारी किया। इस यूट्यूब वीडियो में तीनों ही शिक्षकों को चिल्लाते और रोते हुए देखा जा सकता है। तरुण कुमार, मनीष दुबे और सर्वेश दीक्षित ने अपने सहयोगियों के साथ चल रहे विवाद पर पूरा स्पष्टीकरण जारी किया। उन्होंने कहा कि रिश्वत के तौर पर उनको 5 करोड़ रुपये दिए जाने का आरोप सरासर गलत है। उन्होंने फिजिक्स वाला को छोड़ने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि वहां पर माहोल सीखने या सिखाने लायक नहीं रह गया था तरुण कुमार, मनीष दुबे और सर्वेश दीक्षित ने कंपनी छोड़ने के बाद अब अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है। अपने चैनल पर हाल ही साझा किए गए एक वीडियो में तीनों ने कहा कि Physics Wallah के अच्छी और सस्ती शिक्षा देने के मिशन को अब किनारे कर दिया गया है।