भूमाफिया व गैंगस्टर यशपाल तोमर की जमानत याचिका खारिज

हरिद्वार। हरिद्वार की गैंगस्टर कोर्ट ने भूमाफिया व गैंगस्टर यशपाल तोमर की जमानत याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि यशपाल तोमर पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में 18 मुकदमे पंजीकृत है।

29 जनवरी 2022 को भू माफिया यशपाल तोमर पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम बरवाला थाना रमाला जनपद बागपत उत्तर प्रदेश को एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा गिरफ्तार किया था। यशपाल तोमर के विरुद्ध लोगों को बलात्कार, लूट आदि के मुकदमों में फंसा कर उनकी जमीन हड़पने के उत्तराखंड -उत्तर प्रदेश -दिल्ली में 18 मुकदमे पंजीकृत है। यशपाल तोमर के विरुद्ध थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार में गैंगस्टर का अभियोग भी पंजीकृत था जिसमें बुधवार को न्यायाधीश गैंगस्टर कोर्ट हरिद्वार द्वारा सुनवाई करते हुए यशपाल तोमर की जमानत याचिका खारिज कर दी। सुनवाई के दौरान अभियोजन अधिकारी अरुण गौड़ द्वारा अभियोजन का मजबूत पक्ष रखते हुए यशपाल तोमर द्वारा लोगों के विरुद्ध पंजीकृत कराए गए फर्जी बलात्कार लूट आदि के मुकदमों की मजबूत पैरवी की गई।