उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने जारी किया बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूरे प्रदेशभर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है,मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

खासकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जनपद में भारी बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं,मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं.

जिसके चलते 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है,खासकर 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान है.