IPL 2022 नीलामी में उत्तराखंड के तीन नए खिलाड़ी शामिल

जय बिस्टा: जय बिस्टा उत्तराखंड के लिए पारी की शुरुआत करते हैं। बीते दो सत्रों से जय उत्तराखंड के लिए बतौर गेस्ट प्लेयर खेल रहें हैं। जय आलराउंडर की भूमिका निभाते हैं, जय बिस्टा दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के आफ ब्रेक गेंदबाज हैं।

दीक्षांशु नेगी: दीक्षांशु नेगी ने 27 सितंबर 2019 को विजय हजारे ट्राफी से उत्तराखंड के लिए डेब्यू किया था। दीक्षांशु दाएं हाथ के बल्लेबाज व मीडियम पेसर हैं। बीते वर्ष दीक्षांशु नेगी मुंबई इंडियंस के लिए बतौर नेट गेंदबाज चुने गए थे।

आकाश मधवाल: आकाश मधवाल ने 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी से उत्तराखंड के लिए डेब्यू किया था। आकाश दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। बीते वर्ष आकाश आरसीबी के लिए बतौर नेट गेंदबाज चुने गए थे।