पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की आवश्यकता एवं विकास में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन

आज पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर में 257 मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशिक्षुओं के पदोन्नति प्रशिक्षण समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 राज्यपाल उत्तराखण्ड लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) श्री गुरमीत सिंह जी ने प्रतिभाग किया। मा0 राज्यपाल महोदय ने अपने जोशीले भाषण से जवानों प्रोत्साहित किया। उन्होंने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की आवश्यकता एवं विकास में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे पी.टी.सी. को राष्ट्रीय स्तर का Centre of Excellence बनाने हेतु प्रयासरत हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी की स्मार्ट पुलिसिंग की परिकल्पना को साकार करने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस अग्रसर है। भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए पी0टी0सी0 द्वारा विशेष कोर्सेज के मॉड्यूल तैयार कर पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्य आरक्षी एक महत्वपूर्ण कड़ी है। आप थाने के ऑफिस का हेड है। पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। पीड़ित की शिकायत सुनना, FIR पंजीकृत करना, पीड़ित को न्याय दिलवाने में मदद कर अच्छी पुलिसिंग करें।