गुच्चूपानी में हुयी हत्या,हत्यारोपी पत्नी सहित 05 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुच्चूपानी में हुयी हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारोपी पत्नी सहित 05 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।


 दिनांक 29-11-22 को थाना कैन्ट क्षेत्रान्तर्गत गुच्चूपानी में अज्ञात व्यक्तियो द्वारा रिक्शा चालक मोसिन की गयी थी हत्या ।
 मृतक मोसिन शराब पिने का था आदि, पत्नी के साथ करता था दुर्व्यवहार ।
 आज दिनांक 1-12-22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशा निर्देशन पर कोतवाली कैन्ट ने मृतक मोसिन की हत्या का किया खुलासा ।
 मृतक की पत्नी शीबा उर्फ सीमा ने अवैध सम्बन्ध के चलते अपने मित्र साबिर के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश ।
 मृतक की पत्नी शीबा व साबिर ने रहीस खान को दी थी हत्या की 02 लाख रुपये की सुपारी ।
 रहीस खान ने अपने मित्रो अरशद, शाहरुख व रवि को 20 हजार रुपये एडवांस देकर हत्या के लिए बुलाया था देहरादून ।
 रहीस खान ने मृतक मोसिन को दिखाया, अपने तीनो मित्रो को ।
 अरशद,शाहरुख व रवि ने मृतक मोसिन से रिक्शा बुक करा कर मृतक को ले गये गुच्चूपानी।
 गुच्चूपानी में मृतक को शराब पिलाकर पत्थर से सर पर वार कर दिया हत्या को अंजाम ।
 अरशद, शाहरुख व रवि सुपारी की शेष रकम लेने पँहुचे थे देहरादून।

 पुलिस ने मृतक की पत्नी शीबा , साबिर ,अरशद,शाहरुख व रवि को किया गिरफ्तार।
वाँछित अभियुक्त रहीस खान की गिरफ्तारी के प्रयास जारी ।

#UttarakhandPolice #HumanInKhaki
#खाकी_में_इंसान #UKPoliceStrikeOnCrime
#police #Crime #news