कोटद्वार: पुलिस भर्ती में उम्र की छूट के लिए बेरोजगार युवाओं की आवाज राम कंडवाल।

उत्तराखण्ड के कोटद्वार निवासी राम कंडवाल एक बार फिर चर्चाओं में हैं, राम पहले भी बेरोजगार युवाओं के हक में आवाज उठाते आए हैं, उन्ही के जोरदार प्रदर्शन और आंदोलन के कारण सत्ता पक्ष पुलिस भर्ती कराने को मजबूर हुआ था, परंतु उम्र में छूट न मिलने से फिर नाराज युवा एक और आंदोलन को आतुर है। राम ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी :_

3 जनवरी देहरादून के परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच, कोर्ट से भर्ती को बचाना है 3 जनवरी को सरकार को झुकाना है बड़ी संख्या में पहुंचे वह व्यक्ति भी पहुंचे जिनकी आयु सीमा ठीक है क्योंकि इस भर्ती को कोर्ट से बचाना हमारा सबसे पहला मकसद है इसीलिए 3 जनवरी को देहरादून के परेड ग्राउंड में बड़ी संख्या में पहुंचे 18 से 28 उम्र सीमा हमारी मांग है, 3 जनवरी को कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित है तो उसी दिन सब कुछ हो सकता है, क्योंकि कोर्ट जाएंगे तो फिर भर्ती 3 से 4 साल लटक जाएगी और मान लीजिए अगर कोर्ट ने मना कर दिया आयु सीमा बढ़ाने के लिए फिर तो आप सरकार से भी मांग नहीं कर सकता इसमें बढ़ाने के लिए क्योंकि सरकार कहेगी कि जब कोर्ट ने मना कर दिया तो हम कौन होते हैं आयु सीमा बढ़ाने वाले इसीलिए आइए 3 जनवरी को इस भर्ती को बचाना भी है और उम्र सीमा बढ़ाकर भी रहना है