उत्तराँचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आज पदभार ग्रहण किया।

प्रेस क्लब में आज नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर भी अपने विचार रख सभी को शुभकामनाएं दी गई।
अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल जी के कुशल नेतृत्व में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई व भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी प्रेसक्लब सदस्यों के हित व बेहतरी के लिये कार्य करेगी।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी अपने अध्यक्ष जितेन्द्र अंथवाल जी के नेतृत्व व महामंत्री ओ पी बेंजवाल के कुशल संचालन, मनमोहन शर्मा, राजकिशोर तिवारी, प्रवीण बहुगुणा व राजेश बड़थ्वाल, विनोद कुमार पोखरियाल व दिनेश चंद्र कुकरेती जैसे अनुभवी सदस्यों व नवीन कुमार, सोबन सिंह गुसाईं, ठाकुर नेगी, महेश कुमार पांडेय ,सुरेन्द्र डसीला, रामानुज व योगेश सेमवाल जैसे युवा जोश महिला साथी गीता मिश्रा व नलिनी गुसाँई जैसी मजबूत स्तम्भ के सम्मिलित प्रयास से नववर्ष में क्लब की और अधिक बेहतरी की ओर कदम बढायेंगे।