उधम सिंह नगर: हत्या कांड का खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार।

दिनांक 29.12.2021 को नानकमत्ता में 4 व्यक्तियों की धारदार हथियार से रेत कर निर्मम हत्या की गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना नानकमत्ता मुकदमा पंजीकृत किया गया। उत्तराखण्ड पुलिस की टीम द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़ कर दिनांक 03/01/2022 अभियुक्त रानू रस्तोगी, विवेक वर्मा, मुकेश वर्मा उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार बैगनार न०-UA06 E 6212 व लूटे गये 35,000/- रुपये बरामद किये गये ।
उक्त हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा ढाई लाख रुपए, डीजीपी उत्तराखंड महोदय द्वारा ₹100000, डीआईजी कुमाऊ रेंज द्वारा ₹50000, एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा ₹25000 इनाम व मा0 विधायक नानकमत्ता महोदय द्वारा 11000 रुपये प्रदान करने की घोषणा की गई है।

KumaunRangePolice #UdhamsinghNgarPolice #UttarakhandPolice