वयोवृद्ध अभिनेता अरुण बाली का 79 वर्ष की आयु में मुंबई में हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

वयोवृद्ध अभिनेता अरुण बाली का . वर्ष की आयु में निधन हो गया है उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। अरुण बाली कथित तौर पर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कुछ महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल अरुण बाली एक दुर्लभ बीमारी मायस्थेनिया ग्रेविस से जूझ रहे थे। यह एक ऑटोट्यून रोग है, जो तंत्रिकाओं और मांसपेशियों के बीच संचार विफलता के कारण होता है। उनके आकस्मिक निधन से टीवी और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का निधन अरुण बाली की मौत से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। सोशल मीडिया पर उनके निधन पर कई सेलेब्स और फैंस ने शोक जताया है. साथ ही लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी दिग्गज अभिनेता अरुण बाली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी। वह ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘फूल और अंगरे’, ‘खलनायक’, ‘थ्री इडियट्स’ और ‘पानीपत’ के अलावा कई फिल्मों में नजर आए। इन सभी फिल्मों में उनके ऑन-स्क्रीन किरदार को खूब सराहा गया। इन फिल्मों के अलावा अरुण बाली कई मशहूर टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। ‘कुमकुम’ और ‘बाबुल की दुआएं लेटी जा’ अरुण बाली के दो मशहूर टीवी सीरियल हैं, जिनमें उन्हें उनके किरदारों के लिए आज भी याद किया जाता है।

‘लाल सिंह चड्ढा’ उनकी आखिरी फिल्म थी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण बाली का 7 अक्टूबर को सुबह साढ़े चार बजे निधन हो गया. वह आखिरी बार आमिर खान और करीना कपूर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई दिए थे। फिल्म में उन्होंने एक ट्रेन में एक बूढ़े आदमी की भूमिका निभाई थी।